ऊर्जानगर कॉलोनी में गंदगी का अंबार, परियोजना कर्मी को हो रही परेशानी
साफ सफाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में गंदगी का अंबार है. साफ-सफाई नहीं होने के कारण परियोजना कर्मी को काफी परेशानी हो रही है. परियोजना के आवासीय कॉलोनी में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ा हुआ है. आवासीय कॉलोनी में गंदगी का दुर्गंध फैलने से काफी परेशानी हो रही है. जबकि प्रबंधन द्वारा आवासीय कॉलोनी के साफ सफाई के लिए ठेकेदार को आवंटित किया गया है. लेकिन साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. आवश्यक कॉलोनी में 15 दिनों के अंतराल में प्रबंधन द्वारा पानी दिया जाता है. जिससे परियोजना कर्मी को पानी का भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पानी नहीं मिलने से कर्मी को काफी दिक्कत हो रही है. स्नान करने एवं अन्य जरूरी कार्य में पानी नहीं रहने से कठिनाई होती है. परियोजना कर्मी विनोद कुमार, शंकर कुमार आदि ने बताया कि कठोर मेहनत कर परियोजना को करोड़ रूपया का मुनाफा होता है. लेकिन मेहनत करने वाले मजदूर को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है. यहां तक की आवश्यक कॉलोनी का भवन जर्जर है. पानी के पाइप लाइन खराब है. बिजली की वायरिंग जर्जर है. लेकिन शिकायत के बाद भी प्रबंधन के द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जाता है. इधर, इंजीनियर गणेश कुमार ने बताया कि आवासीय कॉलोनी की समस्या दूर करने की कोशिश की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है