गोड्डा की टीम को हराकर रघुनाथपुर कस्तूरबा बनीं विजेता

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गोड्डा कॉलेज मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:05 PM

सड़क सुरक्षा के तहत गुरुवार को गोड्डा कॉलेज मैदान में गोड्डा कस्तूरबा व रघुनाथपुर कस्तूरबा की छात्राओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रघुनाथपुर कस्तूरबा की टीम दो गोल से विजयी रही. वहीं उपविजेता के रूप में गोड्डा कस्तूरबा की खिलाड़ियों ने लगातार संघर्ष कर मुकाबले को रोमांचक बनाया. जबकि बालक वर्ग की प्रतियोगिता में महागामा गोविंदपुर की टीम विजेता रही. उपविजेता के रूप में गोड्डा की टीम शामिल थीं. कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल संघ के सचिव अबुल कलाम आजाद ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि प्रतियोगिता मुख्य रूप से जागरूकता को लेकर आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भुदौलिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह को लेकर बालिका फुटबॉल का क्रेज लोगों के बीच रहा है. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय पोड़ैयाहाट की वार्डेन अनिता कुमारी तथा गोड्डा कस्तूरबा की वार्डेन पूजा भारती के साथ-साथ दोनों ही स्कूलों के स्पोर्ट्स टीचर पूजा कुमारी व राधिका कुमारी के साथ-साथ रेफरी के रूप में अनिल कुमार सोरेन एवं सहायक रेफरी सुनील सोरेन, सहायक रेफरी शफीक आलम व शंभु राई तथा चंद्र पंडित के अलावे कमेंटेटर की भूुमिका में अनिल कुमार सोरेन थे. बुसु के दीपक कुमार सिंह व नेहरू युवा केंद्र के कई साथी भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया था.

पोड़ैयाहाट कस्तूरबा की छात्राओं ने दी बेहतर बैंड की प्रस्तुति

खेल के शुरू होने से पहले पोड़ैयाहाट कस्तूरबा की छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति की. लीडर के रूप में उर्मिला कुमारी व सुनीता बास्की के बेहतर परफारमेंस पर पदाधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. बेहतर बैंड आदि के लिए वार्डेन अनिता कुमार को सम्मानित किया गया.

इंस्पेक्टर व महिला थानेदार ने कोचिंग संस्थानों में जाकर किया जागरूक

वहीं नगर थाना की पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर कैंपेन चलाया है. शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर स्कूल व कॉलेज के बच्चों को हरहाल में हेलमेट पहनकर बाइक आदि चलाने को कहा गया है. सुरक्षा के मानक का ख्याल रखे जाने को कहा गया है, ताकि कम से कम रोड एक्सीडेंट हो. बताया गया कि आये दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है. इस पर गंभीर होने को कहा गया है. इस दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी गुलाब किस्पोट्टा, एसआइ भोलानाथ दास, गौरव कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version