12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता बना सरहद शिकारी गोड्डा

169वां संताल परगना स्थापना दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

169वां संताल परगना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत कुमर्सी खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. मालूम हो कि दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जगतपुर, बसंतराय व सरहद शिकारी गोड्डा की टीम के बीच हुआ. इसमें पेनाल्टी शूट आउट कर सरहद शिकारी गोड्डा की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. निर्धारित समय पर किसी भी टीम द्वारा मैदानी गोल नहीं किये जाने के कारण विजेता व उपविजेता का फाइनल मुकाबला पेनाल्टी शूट के आधार पर तय किया गया. इधर विजेता टीम सरहद शिकारी गोड्डा को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोड्डा विधायक सह श्रम मंत्री के पुत्र रजनीश कुमार के हाथों 80001 रुपये प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में उपविजेता जगतपुर, बसंतराय की टीम को 65001 की राशि जिप सदस्य पूनम देवी के हाथों प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे व चौथे स्थान पर रहे टीम को 15001 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. इधर खेलकूद के अन्य इवेंट पुरुष तीरंदाजी व महिला तीरंदाजी, टमटम रेस, 1000 मीटर दौड़ पुरुष, 200 मीटर दौड़ महिला के सफल प्रतिभागियों को आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब कुमर्सी की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर क्लब अध्यक्ष देवेश मुर्मू, सचिव अनिल हांसदा, संयोजक मनचन हांसदा, गोपाल टुडू, मानेश किस्कू, जेएमएम के जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन, मदन सिंह, मनोज हांसदा, संतोष पंडित, पंकज चौधरी समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. बता दें कि कुमर्सी मैदान पर 32वां दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद एव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार से कुल 16 टीम प्रतिभागी बने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें