सुंदरपहाड़ी की टीम ने महागामा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी फुटबॉल क्लब बड़ा सिमड़ा द्वारा किया गया
राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा के मैदान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने क्लब का झंडोत्तोलन कर किया तथा महात्मा गांधी व सिदो कान्हू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. उद्घाटन मैच में सुंदरपहाड़ी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से एफसी महागामा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस दौरान महाप्रबंधक प्रभारी ने खिलाड़ी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी फुटबॉल क्लब बड़ा सिमड़ा द्वारा किया गया है. क्लब के सदस्यों ने लगातार 40वें फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. प्रत्येक वर्ष गांधी जी की जयंती पर इस मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता होता है. प्रतियोगिता में दूरदराज के खिलाड़ी भाग लेते हैं. उन्होंने सभी टीम के खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर फुटबॉल खेलने की अपील की. मौके पर थाना प्रभारी मुकेश रावत, क्लब के अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम, सचिव सुनी लाल हेंब्रम संयुक्त सचिव किशोर, सलाहकार पंकज मरांडी, सीताराम महतो, फोब्यान्यूस मरांडी, महेंद्र हेंब्रम, इनोसेंट टुडू, नीरज हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है