गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर इंपैक्ट इंडिया लाइफ लाइन एक्सप्रेस चौथी बार पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां गरीब मरीजों का आंख, कान, कटे-फटे होंठ का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. बीते 10 जनवरी से रजिस्ट्रेशन व इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रोगी पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष सभी तरह के मरीज मिलाकर 8000 मरीजों का इलाज किया गया था, जिसमें लगभग 750 आंख रोगियों ने इलाज कराया था. इसमें 449 लोगों के कान का इलाज किया गया. भाजपा के नेता डब्लू भगत व संतोष भगत ने कहा लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ है. सांसद की पहल अनोखी पहल है. जब पहली बार 2021 में पहुंचा था, तो रोगियों की लंबी लाइन लगी थी. वहीं सांसद द्वारा जब एम्स देवघर बना, तो सालोंभर गरीबों का इलाज होता है. बता दें कि दो दिनों पूर्व सांसद डॉ निशिकांत दुबे लाइफ लाइन एक्सप्रेस का जायजा लेने पहुंचे थे और सभी मामले से अवगत हुए थे. इसलिए इस पर ओछी राजनीति बंद करने को कहा. बताया कि सांसद द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए जितनी परियोजनाएं दी गयी है, उन सबों की उपयोगिता है. लोग नेताओं के भुलावे में नहीं आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है