अबुआ आवास से लेकर मंईयां सम्मान योजना को ग्रामीणों के बीच नेता कर रहे बखान

एक माह से पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांवों में लोगों के बीच जाकर बता रहे योजना

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:20 PM
an image

गोड्डा झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह पोड़ैयाहाट विधान सभा के वरीय नेता घनश्याम यादव क्षेत्र के लोगों के बीच लगातार मुख्यमंत्री व सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं. श्री यादव लगातार एक माह से पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायत व गांवों में लोगों के बीच जाकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास के साथ दो दिनों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम व विभिन्न गतिविधियों को रखने का काम कर रहे हैं. श्री यादव प्रचार रथ बनाकर सरकार की योजनाओं के जुड़े पोस्टर लगाकर स्थायी रथ का रूप दिया है. दौरान जागरूकता रथ पंचायत सोनडीहा, बक्सरा, बिरनिया, देबंधा, नवडीहा, भटोंधा, लीलादह, लतादिकवानी, माधुरी, रतनपुर, डांड़े पसई, द्रोपद, अमवार सांथाली, हरीयारी, लाठीबाडी, धेनुकट्टा, चतरा, पोड़ैयाहाट, सकरी फुलवार, कस्तूरी, बांझी, खरकाचिया, बाघमारा, देवदांड़, पिंडराहाट, सिंदबाक के साथ गोड्डा प्रखंड के पांडुबथान पनदाहा, अमरपुर, मखनी, बंकाघाट, नुनबट्टा, निपनिया, सुंदरमोड़, दामा, बुढीकुरा एवं सरैयाहाट प्रखंड के पंचायत गादी झोपा, कर्णपुरा, कोरदहा आदि में लगातार लोगों के बीच जन जागरूकता कर रहे हैं. श्री यादव ने बताया कि उनका एक ही लक्ष्य है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लगातार उपलब्धियों को गांव व ग्रामीणों के बीच रखकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version