बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है. इसके लिए सभी कर्मी तैयारी में पूरी तरह से लग जायें. उन्होंने प्रखंड में सभी 134 मतदान केंद्रों का बारीकी से समीक्षा की. इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि बोरियो विधानसभा अंतर्गत 102 मतदान केंद्रों एवं बरहेट विधानसभा के अंतर्गत 32 मतदान केंद्र आता है. बीडीओ ने कहा कि प्रपत्र भी एम 2 एवं वी एम 3 द्वारा मतदान केंद्र का रिपोर्ट सेक्टर पदाधिकारी से मांगा गया है. क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को मतदान देने के लिए बाधित किये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड में कुल 21 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टर का बारीकी से समीक्षा की गयी है. मौके पर जीपीएस किशोर झा, थाना प्रभारी विजय केरकट्टा, अशोक कुमार, शैलेंद्र शर्मा, घनश्याम यादव, देव कुमार तिवारी, गौतम साह ,शशिधर यादव, पूजहर मर्मू, योगेंद्र पासवान, समीर कुमार लाहा, आनंद मरांडी, श्याम हेंब्रम, राहुल कुमार, शैलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है