जिला अधिवेशन की तैयारी को लेकर श्रमिक नेताओं ने की बैठक
जिला अधिवेशन की सफलता के लिए 11 सदस्यीय संयोजक कमेटी का गठन
जमनी पहाड़पुर स्थित मां सिंहवाहिनी परिसर में झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक 16 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला अधिवेशन की तैयारी को लेकर था. बताया कि आगामी 16 फरवरी को जिला अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक की गयी है. बैठक में केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव एवं सहायक मंत्री गणेश ठाकुर उपस्थित हुए. प्रस्ताव संख्या एक झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक प्रस्तावित जिला अधिवेशन 16 फरवरी सफलता के लिए 11 सदस्यीय संयोजक कमेटी बनायी गयी, जिसमें गोपाल पांडा, दिगंबर यादव, राजेश यादव, सावित्री कुमारी, मनीष कुमार राय, राजू दास, इंद्र दयाल पंडित, रमेश गुप्ता, संदीप कुमार यादव, रामदुलार महतो, भागीरथ महतो, भोलानाथ पांडे, श्याम किशोर यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है