जिले में एक लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
झामुमो की 13 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन
झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के संयोजक मंडली की बैठक राजकचहरी पोखर के समीप की गयी. बैठक में बताया गया कि जिले में प्रखंड से लेकर पंचायत इकाई भंग किये जाने के बाद नये सत्र की सदस्यता अभियान चलाने एवं नयी कमेटी गठन करने की अनुशंसा के लिए 13 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया है. इसके संयोजक मंडली प्रमुख बासुदेव सोरेन, सदस्य राजेश मंडल, घनश्याम यादव, प्रेमनंदन कुमार, मोती राम मुर्मू, कौशलेंद्र टुडू, राजेंद्र दास, मुन्ना खुर्शीद, चंदन हेंब्रम, इंद्रजीत पंडित, अजय कुमार देवा, बिनोद मुर्मू, ललिता झा को नियुक्त किया गया है. संयोजक मंडली प्रमुख बासुदेव सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में नये सत्र के लिए 18 जनवरी से 28 फरवरी तक युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चला कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूरे प्रदेश में 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. जिला झामुमो संयोजक मंडली ने एक लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया. संयोजक मंडली ने बताया कि सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलने के लिए जिले के नौ प्रखंड और दो नगर इकाई का संयोजक मंडली 11 सदस्यीय सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय सदस्यता अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय के कारगिल चौक से की जाएगी. बैठक में सभी 13 सदस्यीय संयोजक मंडली सदस्य के साथ बालमुकुंद महतो, फिरदौस आलम एवं श्यामल रामदास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है