19 करोड़ 35 लाख की योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास व उदघाटन
ठाकुरगंगटी में दो बड़ी योजनाओं की रखी गयी आधारशिला
सूबे की कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले सड़क व भवन का शिलान्यास किया. बता दें कि श्रीमती सिंह ने मेहरमा में बनने वाले बलबड्डा के सुफलकित्ता में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाली सड़क, अमरसिंहकित्ता में 2 करोड़ 9 लाख की लागत से सड़क का सुदृढ़ीकरण, बेलनीगढ़ से गोसिचक एक करोड़ 86 लाख की लागत के सड़क का सुदृढ़ीकरण, बिरनियां पथ का 96 लाख की लागत का सुदृढ़ीकरण, सोनगुजजी सड़क का 83 लाख रुपये की लागत से होने वाले सुदृढ़ीकरण, गझंडा से चौक से जगनकित्ता पथ का 1 करोड़ 32 लाख की लागत बनने वाली सड़क का सुदृढ़ीकरण, एनएच 133 पथ से सुड़नी गांव तक 1 करोड़ 33 लाख की लागत से होने वाले सड़क का सुदृढ़ीकरण व मेहरमा बीडीओ सीओ, प्रखंड के प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी बनने वाला आवास 6 करोड़ 16 लाख की लागत से शिलान्यास किया. इसके अलावे तीन योजना का उदघाटन भी किया. कृषि मंत्री ने मौजूद लोगों को अपने संबोधन में कहा कि पांच वर्ष के दौरान डबल इंजन भाजपा की सरकार ने जो काम किया, वह कार्य साढ़े चार वर्ष के दौरान महागठबंधन की सरकार ने किया. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का पैसा केंद्र सरकार ने बंद कर दिया. लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास के बदले उससे भी बढ़कर दो कमरे शौचालय व किचन वाला अबुआ आवास को दिया. हर महिलाओं के मजबूरी को देखते हुए 21 वर्ष से ऊपर की हर महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत एक हजार रुपये प्रत्येक माह देने का कार्य किया. 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन देने हर घर में नल से जल देने के कार्य को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने किया. कृषि मंत्री ने आये लोगों से कहा कि अगर महागठबंधन के कार्यकर्ता अगर किसी के भी दरवाजे पर पहुंचते हैं, तो उस घर के हर व्यक्ति तीन व्यक्ति को इसका लाभ मिलने की बात कही जाती है. यह गर्व की बात है कि हेमंत के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हर घर के तीन व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया. मौके पर शशांक शेखर सिन्हा, नरेंद्र शेखर आजाद, अरबिंद झा, रिक्कू कुमार, अंकेश कुमार अंकु, अंजुलता देवी, आत्मनाथ पांडेय, गुड्डू चनानी, शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे.विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में दो बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी. क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी. मंत्री ने सदर गंगटी से जाने वाली मुख्य मार्ग से अंटाडीह गांव जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. उक्त सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ 67 लाख की लागत से होगा. मंत्री के द्वारा ठाकुर गंगटी के ब्लॉक बिल्डिंग का भी निर्माण कार्य 5 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाली बिल्डिंग की आधारशिला रखी गयी. इसके पूर्व मंत्री का ठाकुरगंगटी में प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था. मंत्री ने दोनों योजनाओं का शिलान्यास समारोह के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो वादा किया, उसे पूरा करने का काम किया है. अब यहां के एक एक जनता की बारी है. क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम हेमंत सोरेन की सरकार में करने का काम किया गया है चाहे वह आवास्यीजना का कार्य हो फिर लोगो को पेंशन योजना से जोड़ते हुए लाभ दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा की सिंचाई के क्षेत्र में किसानों के हित में कार्य करते हुए उनके खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया. गांव स्तर पर जले हुए ट्रांसफॉर्मर को त्वरित कार्यवाही करते हुए नये ट्रांसफॉर्मर देने का काम किया, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि आवागमन को लेकर क्षेत्र की तमाम सड़कों को दुरुस्त करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है, जल्द ही पूरा होगा. हमारी सरकार ने गरीबी के लिये आबुआ आवास के तहत लोगो को आवास देने का काम किया. मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत हर मां बहनों के खाते में सम्मानित राशि एक हजार रूपये देने का काम किया गया है. इस राशि को आगे बढ़ाने का भी काम किया जाएगा. इस दौरान महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ संवेदक सत्या कंट्रक्सन के दीपक कुमार,थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह,सुभाष मंडल,त्रिभुवन यादव,भोला प्रसाद यादव,अनिल मंडल,ठाकुर राजेश,गोपाल मंडल,निक्कू झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है