तीन किलो 375 ग्राम गांजा के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार

एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गांजा के कारोबारी द्वारा महागामा एवं मेहरमा थाना क्षेत्र में खरीद बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. इसके बाद एसपी ने महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हुई थी छापेमारी टीम

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:30 PM
an image

महागामा. महागामा अनुमंडल क्षेत्र के मेहरमा और महागामा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन किलो 375 ग्राम गांजा बरामद कर चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर जल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गांजा के कारोबारी द्वारा महागामा एवं मेहरमा थाना क्षेत्र में खरीद बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. इसके बाद एसपी ने महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित कर बीडीओ महागामा सोनाराम हांसदा के साथ महागामा थाना क्षेत्र के केंचुआ नहर चौक के पास छापेमारी कर भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गोलू कुमार (24) को सफेद रंग के झोला में रखे दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसको लेकर महागामा थाना में कांड संख्या 183/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मेहरमा थाना क्षेत्र में भी विशेष टीम गठित कर बीडीओ अभिनव कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के अमजोरा, पिरोजपुर से अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री करने वाले तीन कारोबारियों अजय कुमार (33), अनूप कुमार (26) तथा महागामा थाना क्षेत्र के भांजपुर निवासी मुकेश दास के पास से एक किलो 375 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि गांजा बरामदगी को लेकर मेहरमा थाना में कांड संख्या-113/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी को लेकर गठित विशेष टीम में महागामा, मेहरमा, बीडीओ के साथ मेहरमा थाना प्रभारी नितीश अश्विन, महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, मेहरमा पुलिस अवर निरीक्षक विधान चन्द्र पटेल, मेहरमा सअनि अनिल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version