30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा की नयी बाइक से निकला था घूमने, पोल में टकराने से तीनों सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में दो दिनों में चार लोगों की हुई मौत

जिले में सड़क दुर्घटना में दो दिनों में चार लोगों की मौत हो गयी है. इसमें 15 अगस्त की सुबह हुई घटना में मेहरमा में एक साथ तीन बाइक सवार की मौत हो गयी. दो की मौत एक ही समय और तीसरे की मौत भी इलाज के दौरान भागलपुर में हो गयी. वहीं चौथी मौत की घटना शुक्रवार को हुई, जिसमें गंगा स्नान करने जा रही महिला की हनवारा में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया मुख्य मार्ग अंतर्गत कुमरडोय गांव के नजदीक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों युवक घर से झंडोतोलन के लिए एसआरटी कॉलेज धमड़ी के निकले थे. सभी एक ही बाइक पर सवार था. युवको की भिडंत बिजली पोल से हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल तीनों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने दो युवक धमड़ी निवासी आशीष कुमार (16 वर्ष) व चंदन कुमार (19 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रिंस कुमार (16 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी के दौरान थाना प्रभारी से पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंस अपने जीजा की नयी बाइक से निकला था. रास्ते में कुमरडोय गांव के नजदीक बाइक असंतुलित होकर बिजली के पोल से जा टकरायी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल से टकराने के साथ ही तीनों युवक सड़क किनारे खेत में जा गिरे. मार्ग होकर गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला. इसी क्रम में चिकित्सा बीडीओ अभिनव कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अपनी देखरेख में घायलों का इलाज कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां चंदन और आशीष की मौत हो गयी. प्रिंस को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज (भागलपुर) भेजा गया. चंदन के शव को गुरुवार को ही गांव लाया गया था. तीनों शव के गांव पहुंचते ही सभी बिलख-बिलख कर रोने लगे. घटना की सूचना पर कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह, बीडीओ अभिनव कुमार, थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी गांव पहुंचे. मृतक के स्वजनों को सांत्वना दिया. काफी समझाने के बाद भी मृतक के स्वजन अंत्यपरीक्षण के लिए तैयार नहीं हुए. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हिट एंड रन के तहत मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये दिये जाएंगे. बावजूद स्वजन अंत्यपरीक्षण के लिए तैयार नहीं हुए. कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह की ओर से शव के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की गयी. एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

ट्रक की चपेट में आने से गंगा स्नान करने जा रही महिला की मौत

हनवारा थाना क्षेत्र के सुंदरचक गांव के पास हाइवा की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह छह बजे एक महिला की मौत हो गयी. महिला अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए कहलगांव जा रही थी. मृतक का नाम ज्ञानी देवी है, जो भंडारीडीह गांव की रहने वाली है. महिला शुक्रवार की सुबह सुंदरचक मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला के पति का निधन हाल में ही हो गया था. अपने पति का श्राद्धकर्म करने के बाद बच्चों के साथ गंगा स्नान करने के लिए जा रही थी. इसी बीच ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें ज्ञानी देवी बच्चों समेत गिर गयी. बच्चे तो बाल-बाल बच गये, लेकिन महिला ट्रक जेएच 12डी /6382 की चपेट में आ गयी, जिसमें घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम को मिली. थानेदार ने ग्रामीणों को समझाया. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. अक्रोशित लोगों ने सड़क पर अवैध परिचालन को बंद करने की मांग की. साथ ही मुआवजे की मांग को भी रखा. इसकी जानकारी महागामा अंचलाधिकारी व इंस्पेक्टर को मिली, जिसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. हर संभव मुआवजे दिलाने की बात कही गयी. महागामा अंचलाधिकारी द्वारा 10 हजार रूपये दिया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि गोविंदपुर हनवारा में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में एलपी ट्रक एव हाइवा गिट्टी लदे ओवरलोड गुजरती है. लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है. मौके पर महागामा सीओ खगेश महतो, महागमा इंस्पेक्टर एवं हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें