बारिश के बाद पंजवारा डायवर्सन पर आवागमन बाधित, पानी के बहाव के कारण हुआ क्षतिग्रस्त
खटनई व कुशमहरा होते हुए चारपहिया वाहनों का हो रहा परिचालन
बारिश के बाद गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पंजवारा के समीप बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. डायवर्सन में एक-दो जगह दरार आ गयी, जिसके बाद परिचालन को शुक्रवार को दिनभर बाधित कर दिया गया. हालांकि डायवर्सन को बनाने का काम संवेदक द्वारा किया जा रहा था. शाम में मिली जानकारी के अनुसार केवल दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता खोला गया है. चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. चार पहिया वाहनों को खटनई होते हुए मार्ग से गुजारा जा रहा है, क्योंकि यह सेफ नहीं है. पानी अभी भी डायवर्सन के नजदीक से गुजर रहा है. ऐसे में गोड्डा, पंजवारा, भागलपुर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है. डायवर्सन से ही लोगों का आवागमन हो रहा था. बारिश के बाद डायवर्सन की हालत खराब हो गयी है. ऐसे में भारी संख्या में गोड्डा से भागलपुर आदि की आवाजाही कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है. वैकल्पिक मार्ग अत्यंत संकरा व कीचड़ युक्त है. बारिश के बाद तो रोड की हालत और भी खराब हो जाती है. मालूम हो कि पिछले साल भी डायवर्सन भारी बारिश के बजह से एक हिस्सा बह गया था, जिसको हालांकि दूसरे दिन दुरूस्त कर लिया गया था. इस बीच बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग होकर गुजारा जाता था. इस बार भी यह स्थिति बन गयी हैं. आवाजाही करने वाले लोगो की परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है