नौ दिवसीय राम कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

22 से लेकर 30 जनवरी तक शाम 6 बजे से रात के 10:00 बजे तक श्रवण करेंगे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:26 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा मिल्की गांव में नौ दिवसीय राम कथा को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. नौ दिवसीय राम कथा को लेकर 351 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा हनवारा के मिल्की गांव से प्रारंभ हुई. हनवारा बाजार मार्ग के निकट हनवारा गेरूआ नदी में जल भरने के बाद हनवारा बाजार से हनवारा मंदिर परिसर तक कलश यात्रा पहुंची. फिर वहां से वापस होकर कथा स्थल मिल्की गांव में कलश स्थापित कर कलश की पूजा अर्चना की गयी. कलश यात्रा में प्रकाश पासवान, लालू पासवान, दशरथ पासवान, मुन्ना ठाकुर, संतोष कुमार, विष्णु कुमार, अनिल मंडल, केसरी यादव, नवरतन शर्मा सहित गांव के दर्जनों नवयुवक, बुजुर्ग, युवती, महिलाएं शोभा यात्रा में साथ-साथ चल रही थी. संध्या छह बजे से कथा वाचन बीनू वैष्णवी महाराज द्वारा कथा मंच पर राम कथा प्रारंभ की गयी. 22 से लेकर 30 जनवरी तक शाम 6 बजे से रात के 10:00 बजे तक राम कथा का श्रवण श्रद्धालु कर सकेंगे. बीच-बीच में भजन-कीर्तन भी होगा और अंत में आरती लगेगी. मिल्की गांव में राम कथा को लेकर हनवारा, कोयला, नरैनी, गढी, परसा आदि गांव के ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. गांव में राम कथा के आयोजन से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है. इलाके के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु कथा में भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version