जिले में बेहतर हो स्वास्थ्य सुविधा : डीसी
छह दिसंबर से डोर टू डोर होगा मलेरिया व कालाजार उन्मूलन के लिए दवा छिड़काव
डीसी जिशान कमर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने डीसी को सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार को लेकर किये जा रहे कार्य की जानकारी दी. बताया कि छह दिसंबर से डोर टू डोर मलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन के लिए दवा के छिड़काव को लेकर गठित टीम द्वारा कराया जायेगा. बीमारी की रोकथाम के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को पानी उबाल कर पीने व घर के आसपास साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किये जाने की भी जानकारी दी. डीसी ने रोगियों से सीधा संवाद स्थापित हो, इसके लिए बनाये गये काउंटर पर दवा की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है