चुनाव के समय किये गये वादे को निभाते हुए सूबे की ग्रामीण विकास सह पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में एक करोड़ 70 लाख रुपये से बनने वाले सड़क व स्कूल भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री ने ग्राम मड़पा लीलातार पथ से कामलचक गांव के मंडप तक 33 लाख 67 हजार व 58 लाख की लागत से बनने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमरडीहा स्कूल भवन, 39 लाख 57 हजार की लागत से रसूल के घर से शंभु मास्टर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, 18 लाख की लागत से द्वारिका कित्ता में बनने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन निर्माण, 21 लाख 15 हजार की लागत से रजौन बनने वाले मो अजफर के घर से मो इकबाल के घर होते हुए ईदगाह तक जाने वाले पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. मंत्री बताया कि चुनाव के समय जनता की यह पहली मांग थी. जब चुनाव के समय जनता से रूबरू हो रहे थे. वास्तविक में इनकी मांगे जायज लगी. उसी वक्त वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद इन सभी जगहों पर सड़क व स्कूल का कार्य कराया जाएगा. बताया इसके अलावा कई और जगह पर जो वादा किया है उसे भी पूरा कराया जाएगा और जहां वादा भी नहीं किया गया है और वहां अगर किसी प्रकार की समस्या होगी उसे किया जाएगा. शिलान्यास के दौरान मौजूद ठेकेदार व कनीय अभियंता को कार्य को समय पर पूर्ण कराने साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही. मौके पर नरेंद्र शेखर आजाद, टबलु सिंह, अमित सिंह, मो शाहिद, रिकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है