बापू की जयंती पर गोड्डा शहर में निकाली गयी स्वच्छता की मशाल, महापुरुषों के प्रतिमा की हुई सफाई

विभिन्न संगठनों की ओर से जिले में भर मनायी गयी गांधी जयंती, स्वच्छता का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:09 AM

बापू की जयंती पर बुधवार को शहर में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसडीओ बैजनाथ उरांव की अध्यक्षता में नगर परिषद की पूरी टीम द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल संगठनों के पदाधिकारी सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी शामिल हुए. सबों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये महापुरुषों की प्रतिमा के समीप साफ-सफाई की. वहीं हाथ में स्वच्छता का मशाल लेकर पूरे शहर बाजार में घुमाया गया और लोगों को सफाई का संदेश दिया गया. नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार अलावा पूरे कर्मियों को इस बाबत टी शर्ट प्रदान किया गया था. कार्यक्रम की शुरूआत पुराने समाहरणालय परिसर से की गयी. रैली कारगिल चौक हटिया तक ले जायी गयी. वहां भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई की गयी. कार्यक्रम का समापन गांधी मैदान में किया गया. लोगों को बापू के स्वच्छता के मंत्र का संदेश दिया गया. इसमें चैंबर के अध्यक्ष प्रीतम सहित दीपक अग्रवाल, मो कामरान, भाजपा के राजेश झा सहित कई युवा संगठनों के युवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version