बोआरीजोर प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता तेज नारायण हांसदा के नेतृत्व में मोहनपुर चौक पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव का ढोल-नगाड़े के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने चौक पर स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर मल्यार्पण भी किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की. दूसरी तरफ लीलातरी वन के मुखिया ललिता किस्कू, सोना लाल टुडू एवं बेटाराम मुर्मू के नेतृत्व में भी मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया गया और आदिवासी रीति-रिवाज से मुखिया ने गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर त्रिभुवन टुडू, समायल हांसदा, शैलेंद्र सोरेन, राजेंद्र मुर्मू, आजाद अंसारी, गणेश हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है