17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफस्सिल लिपिक मोर्चा का बेमियादी हड़ताल जारी, 28 को निकालेंगे बाइक रैली

रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर किया जायेगा मल्यार्पण

झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा का बेमियादी हड़ताल जारी है. ऐसे लिपिकों की हडताल करीब दस दिनों से अपनी मांग पर डटे हैं. मोर्चा की ओर से स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में धरना भी दिया जा रहा है. आंदोलन के दौरान झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्य संरक्षक मदन मोहन मिश्रा, अध्यक्ष मनोज हाजरा, जिला मंत्री पंचायत सचिव संघ ललन ठाकुर, राकेश कुमार झा ने कर्मचारियों की मांगों का जोरदार समर्थन किया है. साथ ही हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का हौसला आफजाई कर कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने निर्णय पर अडिग रहे. इस दौरान संगठन की ओर से निर्णय लेते हुए 28 अगस्त बुधवार को बाइक रैली निकालने का फैसला लिया गया. रैली रौतारा चौक से समाहरणालय तक आयोजित की जायेगी. इस दौरान उक्त रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में 150-200 की संख्या में अनुसचिवीय लिपिक भाग लेंगे. मौके पर मुतारिक अनवर, रितेश कश्यप, राहुल रंजन, शशि भूषण सोरेन, कृष्णा कुमारी, राजमोहन मुर्मू, आभा किरण, गायत्री देवी, रमेश दास, रोहित रंजन, समीम अंसारी, बिपिन कुमार, विक्रम कुमार आदि बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें