महिला दिवस पर होगी हक व अधिकार की चर्चा : निहारिका
वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया जायेगा माल्यार्पण
ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में झारखंड राज्य महिला समाज की बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता महिला समाज की सचिव निहारिका कुमारी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला समाज के बैनर पर महिला दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा और महिला के हक एवं अधिकार के बारे में भी चर्चा की जाएगी. महिला दिवस के अवसर पर ललमटिया आइटीआइ कॉलेज से सिदो-कान्हू चौक तक विशाल जुलूस निकाला जाएगा. वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज के युग में महिला किसी से कम नहीं है. देश को विकसित बनाना है, तो महिला एवं पुरुष को कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करना होगा. भेदभाव की भावना को दिल से बाहर निकालना होगा. भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू है. महिला राजनीति, खेलकूद, नौकरी, व्यवसाय एवं सभी क्षेत्र में परचम लहरा रही है. मौके पर संरक्षक रामजी साह, देवी पहाड़ीन, शालिनी मुर्मू , शांति पहाड़ीन, मंगली पहाड़ीन, मंजू देवी, अग्नेश टुडू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है