गायत्री महायज्ञ में 50 ग्रामीणों ने विधि-विधान से ली दीक्षा
लौहंडिया पुनर्वास स्थल पर गायत्री महायज्ञ व पुस्तक मेला का आयोजन
राजमहल कोल परियोजना के लौहंडिया पुनर्वास स्थल के गायत्री महायज्ञ एवं विराट पुस्तक मेला के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर क्षेत्र के 50 ग्रामीणों ने विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीक्षा एवं मुंडन संस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हवन कार्यक्रम में शामिल होकर आहुति दी. यज्ञ समिति के सदस्य दिनेश चंद्र लाल, राजेश गुप्ता, मुकेश चौधरी, रणधीर गुप्ता, रेखा देवी, शांति देवी ने बताया कि गायत्री परिवार के सहयोग से यज्ञ का आयोजन किया गया है. 19 दिसंबर तक यज्ञ के हवन कुंड में आहुति दी जाएगी एवं प्रत्येक दिन शाम को राजकुमार भृगु द्वारा प्रवचन दिया जाता है. प्रवचन में भगवान की लीला के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है. पूजा समिति के सदस्य यज्ञ स्थल पर निगरानी करते हैं. किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है