22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68वें दिन भी एसकेएमयू विवि के शिक्षकेतर कर्मियों का हड़ताल नहीं हुआ खत्म, गतिरोध जारी

महासचिव नेतलाल मिर्धा ने उच्च शिक्षा निदेशालय में पदस्थापित उपनिदेशक पर मांगों को पूरा नहीं करने का फोड़ा ठीकरा

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका एवं अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मचारियों की हड़ताल 68वें दिन भी जारी है. अब तक मांगों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इसको पाटा नहीं जा सका है. इस बार कर्मचारियों ने मांगों को लेकर लंबा प्रदर्शन किया है. पूरे मामले को लेकर महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने बताया कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को इस प्रमंडल के सभी विधायकों एवं मंत्रियों से संपर्क कर पूरा कराने के लिए निवेदन किया, किंतु उच्च शिक्षा निदेशालय में पदस्थापित उपनिदेशक पर मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. बताया कि वेतन निर्धारण के लिए 31 जनवरी का दिन मुकर्रर किया गया था. लेकिन अब तक लगभग 250 कर्मियों में से मात्र 13 कर्मियों के ही निर्धारण को अनुमोदित किया गया है. वेतन निर्धारण में अड़चन डाला जा रहा है. महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष परिमल कुंदन ने कहा कि इस विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है. किसी तरह वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. कर्मचारियों की इस दशा के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें