सोनागुज्जी अगलगी मामले में झुलसी महिला की मौत

अगलगी में घायल बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया बोकारो

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:45 PM

गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के सोनागुज्जी में शुक्रवार को हुए अग्निकांड में झुलसी मसोमात चांदनी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. महिला की मौत तकरीबन देर रात 12.30 बजे हो गयी. महिला को उपचार के लिए महागामा रेफरल अस्पताल से गोड्डा सदर अस्पताल कल देर शाम लाया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वहीं 10 वर्षीय अंजली की हालत अभी भी बहुत नाजुक है. अंजली भी बुरी तरह जल गयी थी. अंजली का उपचार कराने के बाद देर रात बोकारो भेज दिया गया. अंजली व छोटी बहन मानसी कुमारी भी बुरी तरह जल गयी थी. इलाज में लगे चिकित्सक व कर्मियों ने ही कल देर शाम आशंका जतायी थी कि महिला 80 प्रतिशत से ऊपर जल चुकी है. उसके बचने की संभावना कम है. मालूम हो कि अगलगी की सूचना मिलने पर पहुंचे बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे द्वारा मानवता दिखायी गयी. उन्होंने तमाशबीन भीड़ के बीच हिम्मत दिखाते हुए आग लगे घर के अंदर प्रवेश किया तथा बच्ची को सकुशल बाहर निकाला. घटनास्थल पर पहुंचने पर बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी. इस पर थाना प्रभारी घर के अंदर गये तथा बच्ची को चौकी के नीचे से बाहर निकाला तथा बच्ची को गोद में रखकर महागामा रेफरल अस्पताल भी ले गये. उन्होंने इस मामले में सराहनीय काम किया, जिसकी प्रशंसा बलबड्डा सहित पूरे जिले में की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version