12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के सफल प्रयास को जिला प्रशासन ने सराहा

बेहतर पहल से बालिका शिक्षा को मिला मजबूत आधार

गोड्डा जिले में शिक्षा को बेहतर बनाने में अदाणी फाउंडेशन की ओर से सफल प्रयास किया जा रहा है. खासकर जिले के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अदाणी के प्रयास से होने वाले परिवर्तन पर जिला प्रशासन ने भी सराहना की है. बेहतर पहल को लेकर डीएसइ सह प्रभारी डीइओ मिथिला टुडू ने अदाणी फाउंडेशन की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया. यह प्रशस्ति पत्र अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी संतोष सिंह ने प्राप्त किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का काम अदाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया है. इसमें जिले के आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट, महागामा, पथरगामा, बोआरीजोर, मेहरमा, ठाकुरगंगटी और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बसंतराय में ज्ञानोदय कार्यक्रम के लिए पाठ्य संसाधन उपलब्ध कराया गया है. संसाधनों के माध्यम से छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है. अदाणी फाउंडेशन ने 6 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रसोईघर का भी निर्माण कराया है. वहीं 6 विद्यालयों में डाइनिंग टेबल और रोटीमेकर मशीन भी उपलब्ध कराने का काम किया है. फाउंडेशन के योगदान ने इन युवा छात्राओं में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. बताते चलें कि अदाणी फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है. फाउंडेशन का लक्ष्य समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के प्रति जोर एवं बेहतर जीवन जीने में मदद करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें