Loading election data...

शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के सफल प्रयास को जिला प्रशासन ने सराहा

बेहतर पहल से बालिका शिक्षा को मिला मजबूत आधार

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:45 PM

गोड्डा जिले में शिक्षा को बेहतर बनाने में अदाणी फाउंडेशन की ओर से सफल प्रयास किया जा रहा है. खासकर जिले के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अदाणी के प्रयास से होने वाले परिवर्तन पर जिला प्रशासन ने भी सराहना की है. बेहतर पहल को लेकर डीएसइ सह प्रभारी डीइओ मिथिला टुडू ने अदाणी फाउंडेशन की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया. यह प्रशस्ति पत्र अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी संतोष सिंह ने प्राप्त किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का काम अदाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया है. इसमें जिले के आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट, महागामा, पथरगामा, बोआरीजोर, मेहरमा, ठाकुरगंगटी और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बसंतराय में ज्ञानोदय कार्यक्रम के लिए पाठ्य संसाधन उपलब्ध कराया गया है. संसाधनों के माध्यम से छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है. अदाणी फाउंडेशन ने 6 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रसोईघर का भी निर्माण कराया है. वहीं 6 विद्यालयों में डाइनिंग टेबल और रोटीमेकर मशीन भी उपलब्ध कराने का काम किया है. फाउंडेशन के योगदान ने इन युवा छात्राओं में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. बताते चलें कि अदाणी फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है. फाउंडेशन का लक्ष्य समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के प्रति जोर एवं बेहतर जीवन जीने में मदद करना है.

Next Article

Exit mobile version