Loading election data...

भाजपा नेताओं को डराने धमकाने में लगी है राज्य सरकार : हरि मोहन

विधानसभा स्तरीय बैठक में पहुंचे गोड्डा विधानसभा प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:58 PM

गोड्डा भाजपा कार्यालय में बुधवार को गोड्डा विस स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है. आयोजित बैठक में गोड्डा विस प्रभारी हरि मोहन मिश्रा मुख्य रूप से पहुंचे थे. श्री मिश्रा ने आये कार्यकर्ताओं व नेताओं को कहा कि चुनाव अब बहुत नजदीक है. कार्यकर्ताओं के पास ज्यादा समय नहीं है. इस निहित सभी कार्यकर्ता आज से अपने-अपने कार्यों में लग जाये. कहा कि चुनाव ऐसी सरकार के विरुद्ध लड़ रहे हैं, जो युवा व महिला सम्मान के विरोधी हैं. बिना वजह कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करने वाली सरकार है. बताया कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने व धमकाने का काम कर रही है. जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों रांची में युवा जनाक्रोश रैली में हेमंत सरकार ने वैसे नेताओं कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे थोपे, जो इस कार्यक्रम से बाहर थे. वैसे नेताओं कार्यकर्ताओं के भी नाम मुकदमे में डाले गये जो अनुपस्थित रहे. इसलिए कार्यकर्ताओं को इस निकम्मी भ्रष्टाचारी सरकार से सजग रहने को कहा. इसके अलावा कार्यक्रम में महागामा विस प्रभारी राजेश झा, चक्रधर यादव आदि ने भी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. कहा कि पुराने नेताओं को भी इसमें शामिल करना चाहिये, ताकी आगामी चुनाव की रणनीति मजबूत तरीके से की जाये. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती ने की. कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी के संस्थापक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते किया गया. संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित जिले के उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, लीलसी हेंब्रम, जिला मंत्री नितेश सिंह एवं रामनरेश यादव, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती रिंकी साहू जी, प्रदेश किसान मोर्चा परिणीता झा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत, कार्यालय मंत्री श्रीकांत साह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री सूरज सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार साह, जीतू सिंह, पवन झा, रविंद्र महतो, प्रबोध सोरेन, गोपाल सिंह, नगर अध्यक्ष शिवराम जयसवाल, सोनू झा, प्रताप नारायण दत्त, सोनू सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय झा, मुनीलाल भगत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version