16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Godda Vidhan Sabha Result 2024: गोड्डा में भाजपा-राजद आमने सामने, आज होगा अमित-संजय के भाग्य का फैसला

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 2 महिला समेत कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच हुआ. भाजपा के अमित कुमार मंडल और राजद के संजय प्रसाद यादव ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और अमित कुमार मंडल विजयी घोषित हुए.

झारखंड के गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और राजद के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा ने यहां से अमित कुमार मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो राजद के टिकट पर संजय प्रसाद यादव मैदान में ताल ठोके हुए हैं. अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज 23 नवंबर 2024 को मतगणना है. आज ही इन दोनों के भाग्य का फैसला भी होना है.

गोड्डा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी

उम्मीदवारों के नामपार्टियों के नाम
अमित कुमार मंडलभाजपा
श्रीराम तुरीबसपा
संजय प्रसाद यादवराजद
ज्ञानेश्वर झाजागरूक जनता पार्टी
नूर हसनसमानता पार्टी
परिमल कुमार ठाकुरजेएलकेएम
बलराम पासवानपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
रंजीत कुमारआजाद समाज पार्टी (कांसीराम)
राजू कुमारसोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट)
दिलीप कुमार साहनिर्दलीय
निरंजन प्रसाद यादवनिर्दलीय
प्रखर कुमारनिर्दलीय
शंभु पंडितनिर्दलीय
मो शाहिद राजानिर्दलीय
हेमकांत ठाकुरनिर्दलीय

2019 में भाजपा के अमित कुमार मंडल ने जीता गोड्डा

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 2 महिला समेत कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच हुआ. भाजपा के अमित कुमार मंडल और राजद के संजय प्रसाद यादव ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और अमित कुमार मंडल विजयी घोषित हुए. अमित कुमार मंडल को 87578 (45.74 प्रतिशत) और संजय प्रसाद यादव को 83066 (43.38 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए. इस वर्ष गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 288545 थी. इसमें से 191478 यानी 66.36 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

2014 में भाजपा और राजद के बीच हुआ मुकाबला

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 15 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. भाजपा और राजद के बीच मुख्य मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत दर्ज की. भाजपा के टिकट पर रघु नंदन मंडल ने गोड्डा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा, जबकि राजद के टिकट पर संजय प्रसाद यादव ने किस्मत आजमाई. रघु नंदन मंडल को 87158 (48.71 प्रतिशत) और संजय प्रसाद यादव को 52672 (29.44 प्रतिशत) वोट मिले. इस वर्ष गोड्डा निर्वाचन सीट पर हुए चुनाव में 178916 यानी 66.07 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. कुल मतदाताओं की संख्या 270793 थी.

2009 में राजद ने बीजेपी को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गोड्डा विधानसभा सीट पर कुल 25 उम्मीदवार थे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने गोड्डा विधानसभा सीट पर अपना परचम लहरा दिया. भाजपा दूसरे स्थान पर रही. राजद से संजय प्रसाद यादव व भाजपा से रघु नंदन मंडल आमने-सामने थे. संजय प्रसाद यादव को 43502 (31.09 प्रतिशत) व रघु नंदन मंडल को 34747 (24.83 प्रतिशत) वोट मिले. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 240715 थी. इनमें से 139934 यानी 58.13 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2005 में भाजपा के मनोहर लाल टेकड़ीवाल जीते

गोड्डा निर्वाचन सीट पर वर्ष 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की. भाजपा ने मनोहर लाल टेकड़ीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला राजद के संजय प्रसाद यादव से था. मनोहर लाल को 43728 वोट मिले, जबकि संजय प्रसाद को 30639 वोट मिले. गोड्डा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 136824 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें