23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Godda Crime: चुनाव से पहले हिंसा, झामुमो कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, डॉक्टर ने ऐसे बचायी अपनी जान

Godda Crime: गोड्डा जिले के ललमटिया में बाइक सवार दो युवकों ने झामुमो कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर राजन की पिटाई कर दी. उन्होंने पंजवारा थाने में छिपकर अपनी जान बचायी.

Godda Crime: बोआरीजोर (गोड्डा )-ललमटिया के सिदो-कान्हू चौक पर मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर ललमटिया निवासी जॉन किस्कू (60) की हत्या कर दी. जॉन पर बाइक सवार दो युवकों ने चार राउंड गोली मारी. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में जॉन किस्कू को गोड्डा सदर असपताल लाया गया. गोड्डा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. भागलपुर ले जाने के दौरान पंजवारा के समीप घायल जॉन किस्कू की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार काफी मात्रा में खून बह गया था. जॉन किस्कू झामुमो के कार्यकर्ता थे. मौत के बाद अक्रोशित परिजनों ने साथ जा रहे चिकित्सक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जान बचाने के लिए चिकित्सक भागकर पंजवारा थाने में घुस गये. एंबुलेंस भी पंजवारा थाने में ही है.

हटिया से लौट रहे थे जॉन


जिस समय गोलीकांड हुई, उस समय झामुमो के कार्यकर्ता जॉन किस्कू डकैता हटिया से लौट रहे थे. पीछे उनकी पत्नी भी बाइक पर सवार थी. बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक रेकी करते हुए ललमटिया चौक पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. कुल चार राउंड गोली चलायी गयी. गोलीकांड के बाद ललमटिया के सिदो-कान्हू चौक के समीप की सभी दुकानें बंद हो गयीं. छठ को लेकर बाजार में चहल-पहल थी. गोलीकांड की घटना से वहां दहशत का माहौल है.

फरार है आरोपी


महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जॉन किस्कू के शरीर के अंदर गोली फंस गयी थी. कुल चार राउंड गोली चली है. गोलीकांड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही हैं. आरोपी फरार है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: बड़े काम की है इस बार की मतदाता पर्ची, वोट देने जाने से पहले कर लें ये काम

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: ‘झामुमो, राजद और कांग्रेस विनाश के दूत, भ्रष्टाचार के फरिश्ते’ जमशेदपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ

Also Read: झारखंड की इन सीटों पर अब तक नहीं हारा झामुमो, जानें इस बार किसको बनाया उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें