रोड सेफ्टी कप: गोड्डा फाल्कन ने गोड्डा सीनियर को 9 रनों से हराया
रोड सेफ्टी कप: गोड्डा फाल्कन ने गोड्डा सीनियर को 9 रनों से हराया
प्रतिनिधि, गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में शनिवार को रोड सेफटी कप 2024-25 का आयोजन किया गया. संघ के सदस्य शिव शंकर पंडित एवं डॉ एसएस हसन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया. मैच गोड्डा फाल्कन एवं गोड्डा सीनियर के बीच खेला गया.पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा फाल्कन की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रनों का लक्ष्य रखा, इसमें वैभव यादव ने 34 व आयुष कुमार ने 30 रन बनाये. वहीं, उत्तम झा तीन विकेट मनीष कुमार ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोड्डा सीनियर की टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन पर सिमट गयी. संतोष सिंह 28 रन व सिद्धार्थ कुमार ने 20 रन बनाये. सत्यम सिंह ने 2 विकेट लिए. गोड्डा फाल्कन की टीम 9 रनों से विजयी रही. मैच में अंपायर प्रभुनाथ साह व राजन झा व स्कोरर मनीष कुमार थे. डीसीए के खिलाड़ियों के बीच संघ ने ड्रेस वितरित किया. शिव शंकर पंडित ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता संदेश दिया. कहा कि, बाइक चालक व सवार दोनों हेलमेट व कार में बैठे लोग सीट बेल्ट जरूर पहनें. इस अवसर पर संघ के सदस्य शिवकुमार यादव, संजीव कुमार ,राजीव भंडारी ,सनोज कुमार ,सरोज कुमार , सुप्रकाश रंजन, लोकेश कुमार,मुकेश मंडल ,अंजन कुमार एवं सभी सदस्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है