रोड सेफ्टी कप पर गोड्डा फाल्कन ने जमाया कब्जा
रोड सेफ्टी कप पर गोड्डा फाल्कन ने जमाया कब्जा
गोड्डा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गांधी मैदान में आयोजित रोड सेफ्टी कप का खिताब गोड्डा फाल्कन ने जीत लिया. फाइनल मैच में गोड्डा फाल्कन ने गोड्डा यूथ को 6 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा यूथ की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. कुमार ऋषिकांत ने 37 एवं मोहित सिंह ने 30 रनों की पारी खेली. अब्दुल हक एवं राहुल शर्मा ने 3- 3 विकेट लिये. जवाब में गोड्डा फाल्कन की टीम 26.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया. गोड्डा फाल्कन की टीम टूर्नामेंट में अपराजित रही. आयुष कुमार ने 64 रन एव पीयूष कुमार 49 रनों की पारी से अपनी टीम को जीत दिलायी. कुमार ऋषिकांत ने दो विकेट लिये. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज कुमार ऋषिकांत को एवं मैन ऑफ द मैच आयुष कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ बैजनाथ उरांव ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25000 की नकद राशि, व उपविजेता टीम को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने ट्रॉफी एवं 14000 की राशि प्रदान की. एसडीओ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है तो आप उसे जरूर अस्पताल पहुंचायें. आपको किसी भी तरह डरने की आवश्यकता नहीं है . बल्कि आपको सम्मानित किया जाएगा. नगर परिषद पदाधिकारी ने कहा कि हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर चलें. अंपायर की भूमिका में प्रभुनाथ साह एवम मोनू कुमार तथा स्कोरर मनीष कुमार थे. इस अवसर पर क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर मौसम ठाकुर, संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, मुकेश मंडल, विनीत, अंजन, अजीत, अवधेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है