गोड्डा में 81.45 करोड़ रुपये से बदले जायेंगे बिजली के जर्जर पोल, तार व ट्रांसफार्मर
गोड्डा विधायक विधायक ने सदन में उठाया था मामला, सरकार ने दी स्वीकृति
गोड्डा. जिले में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर विधायक अमित मंडल की ओर से किया गया प्रयास सार्थक दिख रहा है. गत वर्ष सदन में विधायक मंडल ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जर्जर पोल व तार के साथ खराब ट्रांसफार्मर आदि के बदलने को लेकर टेंडर किया जा रहा है. मंडल की ओर से उनके बिजली प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने बताया कि उक्त टेंडर की प्रक्रिया में 81.45 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति मिल गयी है. बताया कि जुलाई माह के अंत तक विद्युतीकरण कार्य विधानसभा क्षेत्र में आरंभ कर दिया जायेगा. कार्य से गोड्डा विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या परेशान ग्रामीणों को राहत मिलेगी. विधायक की पहल पर पथरगामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति: गोड्डा. गोड्डा विधायक अमित मंडल की ओर से पथरगामा प्रखंड के मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की क्षमता को लेकर अस्पताल निर्माण के लिए सरकार की ओर से 97894000 रुपये की राशि की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी है. इस संबंध में विधायक अमित मंडल ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके द्वारा विधानसभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की समस्या को लेकर विभाग को प्रश्न किया गया था. उक्त प्रश्न में बताया गया कि अस्पताल की क्षमता 30 बेड की है मगर जगह के अभाव में फिलहाल चार बेड ही उपलब्ध है. कारण प्रतिदिन होने वाले प्रसव के दौरान महिलाओं को जमीन पर गद्दा बिछाकर ही प्रसव कराया जाता है. वजह से बच्चा व जच्चे के लिए संक्रमण का भय बना रहता है. श्री मंडल ने मांग की था कि उक्त बड़ी समस्या को देखते हुए 30 बेड के अस्पताल भवन निर्माण को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी मिले. श्री मंडल के पत्र के आलोक में 13.02.2024 को पत्र जारी करते हुए 30 बेड वाले भवन के सामुदायिक अस्पताल में निर्माण के लिये 97894000 करोड की स्वीकृति दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है