कारगिल चौक पर गठबंधन नेताओं व समर्थकों ने एक साथ मनायी होली व दीवाली

गोड्डा विधायक संजय यादव व महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के मंत्री बनने पर जतायी खुशियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:54 PM

राजद कोटे से गोड्डा विधायक संजय यादव व कांग्रेस कोटे से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाये जाने से कांग्रेस व राजद खेमें में खुशी की लहर है. इसका इजहार समर्थकों ने गुरुवार की शाम को किया. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस व राजद नेताओं ने कारगिल चौक पर जमा होकर एक साथ दिवाली व होली मनायी. कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष दिनेश यादव सहित महिला नेत्री व अन्य थे. वहीं राजद नेताओं में जिलाध्यक्ष सहित धनंजय महतो, विजय मंडल, सुभाष यादव, मदन साह सहित दर्जनों राजद नेता थे. झामुमो की ओर से प्रखंड अध्यक्ष बाल मुकुंद महतो व राजकुमार दास ने कारगिल चौक पर जमा होकर दिवाली व होली एक कार्यकर्ताओं के साथ मनाया. गठबंधन के नेताओं व समर्थकों ने जमा होकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और साथ ही पटाखे भी फोड़े. समर्थकों द्वारा दोनों मंत्री के नाम से जिंदाबाद का नारा लगाया गया. मंत्री बनाये जाने के बाद सबों में खासा उत्साह देखा गया. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मंत्री बनने की मुबारकबाद दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version