Loading election data...

राज्य में बनायें भाजपा की सरकार : डॉ निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद पहुंचे मेहरमा, कसबा में की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:33 PM

गोड्डा के सांसद सह भाजपा के झारखंड चुनाव के स्टार प्रचारक डॉ निशिकांत दुबे ने मेहरमा प्रखंड के कसबा गांव के आलोक झा की फैक्ट्री में बैठक की. सांसद डॉ दुबे के साथ प्रत्याशी अशोक कुमार भगत मुख्य रूप से शामिल हुए. श्री दुबे ने बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनायें. सरकार बनने पर विकास पूरी रफ्तार से होगी. उन्होंने कहा कि मेहरमा के लोगों को जल्द ही सौगात मिलेगी. अब तीन घंटे में मेहरमा से रांची तक का सफर कर सकेंगे. रांची से साहेबगंज तक छह लेन सड़क की स्वीकृति मिली है, जो मेहरमा से ही गुजरेगी. पांच वर्ष पहले जिस रेल लाइन को देखा जाना था. राज्य की महागठबंधन सरकार की वजह से अब तक सफल नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री का तोहफा ही समझा जाये कि पूरी राशि उनके द्वारा दी गयी, ताकि रेल के काम को पूरा किया जा सके. कहा कि सैनिक स्कूल के लिए सरकार जमीन नहीं दे रही है. सरकार बनने पर स्कूल के लिए जमीन मिल सकेगी. वहीं इत्र पार्क के जल्द चालू किये जाने की बात डॉ दुबे ने कही. कहा कि खरखोदिया में जल्द ही डेयरी फार्म खोला जायेगा. महागामा में मेडिकल कॉलेज भी खुलेगा. धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 2100 रुपये की दर से खरीदी जायेगी. गोगो दीदी के तहत 21 सौ रुपये हर माह खाते में आ जायेगा. इस दौरान बदरी भगत, अरुण राम, बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version