नगर निकाय चुनाव कराये जाने को लेकर सर्वे का काम पूरा, 10 फरवरी तक कर करते हैं दावा-आपत्ति
गोड्डा नगर परिषद के जनरल सीट बनने की संभावना, महागामा जा सकता है एसटी रिजर्व कोटे में
एक ओर उच्च न्यायालय ने नगर निकाय चुनाव कराये जाने को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है. वहीं सरकार की ओर से भी मामले पर पूरी तैयारी कर जल्द अपनी परेशानी को कम करने व न्यायालय के आदेश का पालन करने में लगी है. इस प्रकरण में गोड्डा जिले के नगर परिषद गोड्डा व नगर पंचायत महागामा में सर्वे का काम पूरा होने के साथ ही दावा-आपत्ति के लिए मात्र चार दिन शेष बचा है. सर्वे के बाद इस बात की संभावना बन रही है कि गोड्डा नगर परिषद की सीट सामान्य हो सकती है. वहीं महागामा नगर पंचायत एसटी रिजर्व कोटे की हो सकती है. गोड्डा नगर परिषद के कुल 21 वार्ड व महागामा नगर पंचायत के 17 वार्डों में सर्वे का काम किया गये जाने के बाद यह स्थिति बन रही है.
सर्वे रिपोर्ट को एनआइसी की बेवसाइट पर किया गया अपलोड
गोड्डा व महागामा में सर्वे का काम पूरा हो जाने के बाद इसे जिले के एनआइसी के बेवसाइट पर अपलोड करने के साथ ही गत दो फरवरी को अखबार में भी प्रकाशित कराया गया है. दावा आपत्ति के लिए दोनों ही नगर निकाय में दस फरवरी तक समय निर्धारित है. इसके उपरांत पूरी रिपोर्ट पिछड़ा वर्ग आयोग के पास प्रेषित किया जायेगा. सर्वे कार्य में शामिल गोड्डा नप के लिए कुल 21 वार्डों के 37 बूथों व महागामा नगर पंचायत के लिये 17 वार्ड के 26 बूथों पर सर्वे कार्य में क्रमश: पंचायत सेवक, जनसेवक, कनीय अभियंता, राजस्व कर्मचारी की टीम को मिलाकर चार लोगों ने प्रत्येक बूथ में सर्वे किया. गोड्डा नगर परिषद के लिए कुल 80 कर्मचारी व महागामा के लिए 56 कर्मचारियों ने सर्वे को पूरा किया. सर्वे प्रक्रिया पांच प्रपत्रों में गाेड्डा व महागामा के नगर प्रशासक आशीष कुमार ने जानकारी में बताया कि सर्वे को पांच प्रपत्र में किया गया है. इसमें पहले प्रपत्र में डोर टू डोर सर्वे के दाैरान मतदाताओं की संख्या उम्र व जाति आदि व दूसरे में प्रपत्र वन का सार दिया गया है, जिसमें मतदाताओं की संख्या दी गयी है. वहीं प्रपत्र तीन में संबंधित वार्ड पार्षद, कितने मतदाता, संख्या, किस वर्ग, पिछडा वर्ग के मतदाता आदि शामिल हैं. वहीं चार एवं पांच प्रपत्र में भी एसटी, एससी, ओबीसी के कितने वार्ड पार्षद, पहले कितना एसटी व एसी आरक्षण मिला, पिछले चुनाव में चयन एवं उनका प्रतिनिधित्व के साथ-साथ की संख्या एवं निकायवार अनारक्षित वर्ग के लोगों का चयन, ओबीसी के प्रतिनिधि की संख्या आदि की रिपोर्ट ली गयी है.
‘गोड्डा नगर परिषद एवं महागामा के नगर पंचायत में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इसे अखबार में प्रकाशित कराने के साथ एनआइसी की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. दावा-आपत्ति के बाद इसी माह पिछड़ा जाति आयोग को रिपोर्ट भेजी जायेगी.– आशीष कुमार, नगर प्रशासक, गोड्डा व महागामाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है