आवास की दूसरी किश्त लेकर घर नहीं बनाने वालों को डीडीसी ने लगायी फटकार
गोड्डा, पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी में अबुआ आवास, सिंचाई कूप सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
डीडीसी स्मिता टोप्पो द्वारा अबुआ आवास की योजना को तेजी से पूरा करने को लेकर प्रखंडवार निरीक्षण कर रही हैं. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के गायछांद गांव पहुंचीं, जहां डीडीसी ने अबुआ आवास सहित मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण व डीएमएफटी के तहत बन रहे मॉडल आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने वैसे सभी आवास के लाभुकों से पूछताछ की, जिनके द्वारा दूसरी किश्त की राशि का पैसा उठाकर आवास निर्माण का कार्य नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर डीडीसी ने लाभुकों को चिह्नित करते हुए फटकार लगायी. डीडीसी ने सिंचाई कूप निर्माण करने वाले लाभुकों व बागवानी योजना नहीं लेने का कारण पूछा. इसके अलावा डीडीसी द्वारा डीएमएफटी के तहत बन रहे मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की भी जानकारी ली गयी. इस दौरान डीडीसी ने निर्माण करने वाले एजेंसी से कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण काम करें और समयबद्ध योजनाओं को पूरा कर विभाग को हैंडओवर करें, ताकी इसकी उपयोगिता साबित हो सके. इसके अलावा डीडीसी द्वारा जिले के पोड़ैयाहाट व ठाकुरगंगटी प्रखंड का भी इन योजनाओं की देखरेख को लेकर मॉनिटर किया गया था. इसमें भी डीडीसी को कमियां पायी गयी. अबुआ आवास के लाभुकों को आवास तेजी से बनाने का निर्देश डीडीसी ने दिया. कहा कि वे पैसा लेकर खायें नहीं, आवास निर्माण का काम करें. साथ ही सबसे जरूरी डीडीसी ने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आयें और किसी को पैसा भी नहीं दें, यदि कोई मांगता है, तो इसकी निश्चित रूप से शिकायत दर्ज करायें. ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि उनको पता है कि अबुआ आवास की योजना में बिचाैलियागिरी चल रही है. ऐसे में शिकायत मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. डीडीसी के साथ जिला आवास समन्वयक संजीव कुमार व मनरेगा के बीपीओ निशि कुमार, प्रखंड आवास समन्वयक कुणाल किशोर व पंचायत कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है