दो युवक हिरासत में, मुख्य आरोपित अब भी फरार, शव का किया गया अंतिम संस्कार

पहाड़िया युवती की हत्या मामले में गोड्डा पुलिस हुई रेस, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:40 PM

सुंदरपहाड़ी में पहाड़िया युवती की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले के दूसरे दिन गोड्डा पुलिस रेस रही. पुलिस ने हत्या का मामला परिजनों के बयान पर दर्ज किया है. इस कांड में शामिल हत्यारोपियों को पकड़ने की जुगाड़ में पुलिस लगी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले से जुड़े दो लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं दूसरे दिन पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद परिजनों को युवती का शव सुपुर्द कर दिया गया है. शुक्रवार को युवती के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया है. इस दौरान गांव में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीआई को गांव भेजा गया था. अंतिम संस्कार होने तक पदाधिकारी वहां मौजूद थे.

मेडिकल बोर्ड बनाकर किया गया पोस्टमॉर्टम

पहाड़िया युवती के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड बनाकर किया गया है, जिसमें डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ राजन कुमार व डॉ प्रीति कुमारी थे. जांच रिपोर्ट अभी तक कंक्रीट नहीं किया गया है. इस मामले में परीक्षण किया जा चुका है.

एसपी के निर्देश पर एसआइटी टीम कर रही है जांच

पहाड़िया युवती की मौत का मामला गंभीर है. पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है. इसके लिए एसपी के निर्देश पर एक एसआइटी टीम का गठन किया गया है. टीम में कई थाने की पुलिस को लगाया गया है. वहीं मृतक के गांव में दूसरे थाना की पुलिस को विशेष रूप से जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया था. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी सहित नगर थाना, महिला थाना, महागामा थाना की पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. शुक्रवार को महागामा थाना क्षेत्र में आरोपित की खोजबीन की जा रही थी. बीती रात गुरुवार को एक आरोपी को पुलिस ने मेले से गिरफ्तार कर लिया. घटनाकांड में इन लोगों की भी संलिप्तता पुलिस को मिली थी.

डेढ़ साल से पहाड़िया युवती को झांसे में रखा था आरोपित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़िया युवती को बीते एक-डेढ़ साल से युवक ने अपने झांसे में रखा था. कई बार ले जाता था, लेकिन इस बार युवती की मौत हो गयी. पुलिस इसी मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है कि आखिर किस कारण से पहाड़िया युवती को मौत हुई. दूसरा मुख्य आरोपित के साथ बाकी दोनों आरोपियों का पहाड़िया युवती के साथ क्या संलिप्तता थी, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन सवाल है कि जब युवती आरोपितों के साथ बीते एक-डेढ़ साल से संपर्क में थी, तो यौन शोषण आदि के मामले का जिक्र प्राथमिकी में क्यों नहीं किया गया. पूरे मामले को छिपाने का काम क्यों किया गया. यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version