पार्टी के संविधान को ताख पर रखकर लोगों का शक्ति प्रदर्शन

गाड़ी भर-भर कर पोड़ैयाहाट विधानसभा में अपने पत्र में जुटे लोगविधानसभा की तीन सीटों के लिए भाजपाइयों ने की रायशुमारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:08 AM

गोड्डा. जिले के तीन विधानसभा के लिए भाजपा के टिकटार्थियों के लिए रायशुमारी की गयी. इसके लिए तीनाें स्थानों पर पार्टी के पदाधिकारियों की टीम पहुंची थी. तीन विधानसभा क्षेत्र में अति आवश्यक बैठक जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य, निवर्तमान जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्य समिति,कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश प्रकोष्ठ एवं संयोजक/ सह संयोजक, जिला मोर्चा के पदाधिकारी शामिल थे. वहीं, पोड़ैयाहाट विधानसभा के लिए गोड्डा के लक्ष्मी होटल में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गणेश तिवारी व जमुआ के विधायक केदार हाजरा, गोड्डा विधानसभा के लिए गोड्डा भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत एवं महागामा विधानसभा की बैठक महागामा मोहनपुर के अन्नपूर्णा होटल में पूर्व सांसद सुनील सिंह की उपस्थिति रहीं. वहीं, कार्यक्रम का आरंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया. फिर रायशुमारी आरंभ हुई. पोडैयाहाट में रायशुमारी को लेकर बताया जाता है कि पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, पूर्व प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ सिंह, जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती एवं सुभाष यादव, सुभम स्नेही, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामजीवन साह, डब्ल्यू भगत व विमंत साह के साथ सरैयाहाट के सीताराम पाठक, अशोक शर्मा, भग्रुनाथ यादव एवं बिनोद यादव को लोगों की ओर से वोट मिला है. इस दौरान करीब छह से सात सौ मंडल व जिलापदाधिकारियों में से मात्र 225 लोगों का ही मत दिया गया. इस सर्वाधिक पोड़ैयाहाट में आपाधापी देखी गया. यहां दो तीन ऐसे टिकटार्थी थे जो गांव देहात से वाहनों पर ढोकर कार्यकर्ता लाये थे. मौके पर लक्ष्मी चक्रवर्ती, बिमंत साह, डोली गुप्ता, रामजीवन साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version