99 करोड़ से बनेगी गोड्डा के दोमुंही से बसंतराय तक सड़क
सांसद ने 80 हजार की आबादी को दिया बड़ा तोहफा, पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव ने प्रधान महालेखाकार को लिखा पत्र
गोड्डा. गोड्डा-महागामा पथ अंतर्गत कझिया नदी के ठीक आगे एनएच- 133 ए के दोमुही से बसंतराय तक चौड़ी व बेहतर सडक का निर्माण किया जायेगा. 21.050 किमी लंबाई की बनने वाली उक्त सडक के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से काम कराया जायेगा. इसके लिये पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव ने महालेखाकार को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. सड़क निर्माण को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे की ओर से क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया था कि गोड्डा से बसंतराय तक सबसे बेहतर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण होने से करीब 80 हजार की आबादी को प्रत्यक्ष रूप से आवागमन का फायदा के साथ आसपास करीब तीन सौ से भी ज्यादा गांव के लोगों को हर दिन आवागमन में सहूलियत हाेगी. क्या है हालात : दोमुंही से लेकर बसंतराय तक अभी सामान्य मार्ग है. इस छोटे से पथ का निर्माण पिछले तीन वर्ष पहले स्थानीय संवेदक द्वारा किया गया था. मगर धीरे-धीरे सडक पूरी तरह से जर्जर हो गयी थी. सडक की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. खासकर उक्त मार्ग से हर दिन सैकड़ों वाहनों काे बसंतराय से होते हुए बिहार तक जाने में सुगमता भी मिलेगी. इसके बनने से गोड्डा से लेकर बसंतराय के बीच करीब दो दर्जन अलग-अलग मोड़ व चौक है. जिले को अन्य स्थानों से जोड़ता है. सड़क के बन जाने से बसंतराय के होते हुए एक तरफ लोग जहां महागामा पहुंच पायेंगे. वहीं, बिहार के सन्हौला होते हुए भागलपुर तक का सफर तय कर लेंगे. 99 करोड़ की राशि से सड़क का सुदृढ़ीकरण, जिले में अब तक सड़क में सबसे ज्यादा राशि होगी खर्च इस सड़क में 991933500 करोड़ की राशि खर्च हो रही है. जिले में पथ निर्माण विभाग द्वारा किसी सड़क में खर्च की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी राशि के रूप में देखा जा रहा है. सड़क के बन जाने से गोड्डा पूरी तरह से कम दूरी में सिमट जायेगा . सालभर से लोग थे परेशान दोमुंही से ककना तक के लोग विगत एक साल से ज्यादा परेशान थे. दोमुंही से आगे बढ़ने पर करीब आधे किमी की दूरी पर एनएच की ओर से बनाये जा रहे हाईवे बायपास की वजह से अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग जर्जर सड़क की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हाे चुके हैं. सड़क के बन जाने से लोगों की समस्या का समाधान होगी. क्या कहते हैं सांसद गोड्डा से बसंतराय करीब 21.050 किमी के लिए 991933500 करोड़ खर्च किया जायेगा. यह क्षेत्र के लोगों की महत्वपूर्ण सड़क के साथ दो राज्यों को भी जोड़ने का काम करेगी. सड़क के बन जाने से आमलोगों को सुविधा मिलेगी. चुनाव के वक्त किये वादे को मैंने पूरा किया है. – डॉ निशिकांत दुबे, सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है