दिवंगत सिपाही को जवानों ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी

परिजनों का कहना था कि सिपाही को मिरगी की बीमारी थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:55 PM
an image

गोड्डा. जिला पुलिस बल में कार्यरत सिपाही मुलूक चंद्र मुर्मू की मौत के बाद शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेता द्वारा पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी सहित पुलिस बल की ओर से सम्मिलित रूप से सिपाही को सलामी दी गयी. मृतक सिपाही के शव को पैतृक जिला पाकुड़ ले जाया गया. वहीं, जवानों ने पुष्प अर्पित किया तथा शोक भी जताया. मालूम हो कि सिपाही की मौत शुक्रवार को ही घर में संदेहास्पद परिस्थिति से हो गयी थी. हालांकि परिजनों का कहना था कि सिपाही को मिरगी की बीमारी थी. शहर के गंगटा मोहल्ले में भाड़े के मकान में रहता था और वहीं, मर गया. शुक्रवार देर शाम में घटना होने के कारण शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान जिला पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी मौजूद थे. मृतक सिपाही के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता भी जिला पुलिस कल्याण कोष से प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version