आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की गयी जान
बारिश से बचने के लिए मुन्ना छिपने के ताड़ के पेड के नीचे चला गया. तभी जोरदार आवाज के साथ गिरे ठनका की चपेट में आ गया
हनवारा. बिहार व झारखंड की सीमा अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के कुशाहा पोखर के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक मुन्ना आलम की मौत हो गयी. मुन्ना आलम बसंतराय के कैथिया गांव का रहने वाला था. मुन्ना शनिवार को हनवारा के चखमजा के पास किसी के मरने पर मिट्टी कार्यक्रम में गया हुआ था. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए मुन्ना छिपने के ताड़ के पेड के नीचे चला गया. तभी जोरदार आवाज के साथ गिरे ठनका की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि वज्रपात की चपेट में आने से पहले वह घायल हो गया. इसके बाद मिट्टी कार्यक्रम में ही आये लोगों ने उठाकर एक निजी क्लिनिक पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान ही युवक की जान चली गयी. घटना के बाद युवक के शव को बसंतराय के कैथिया गांव ले जाया गया. जानकारी के अनुसार हनवारा पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं मिल पायी थी. हालांकि बाद में पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी. मौत की घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे. शव को खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के लिए सद र अस्पताल नहीं भेजा जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है