महगामा में विश्व खाद्य दिवस अभियान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
रैली निकालकर खाद्य सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
महागामा. विश्व खाद्य दिवस अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम प्रदान टीम महागामा की ओर से आयोजित किया गया. इस दौरान बोआरीजोर व पथरगामा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर खाद्य सुरक्षा, पोषण और सतत कृषि पर जोर दिया गया. कॉआर्डिनेटर रौशन कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाना, युवा वर्ग को रचनात्मक प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करना है. मौके पर कुपोषण से बचाव और संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया गया. इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ आहार खाने की आदतों को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रौशन कुमार, बेबी देवी, रीना देवी, पिंकी देवी, सविता देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, सीता देवी, स्मृता सिंह, समिता कुमारी, ललिता हांसदा सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है