14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर संघ की बैठक में श्रमिकों की मांगों पर हुई चर्चा

मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं राजमहल परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक संपन्न

महागामा. राजमहल हाउस ऊर्जा नगर में जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं राजमहल परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विभिन्न मांगों को लेकर 14 सितंबर को जनता मजदूर संघ द्वारा एरिया कार्यालय गेट पर प्रस्तावित धरना को स्थगित करने की अपील परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों की ओर से किया गया. वहीं, मजदूर संघ के पदाधिकारी ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया. इस दौरान राजमहल परियोजना के एरिया पर्सनल मैनेजर एस बडाडे, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी यूके चौधरी, सिविल के संजीव कुमार शिवली, नगर प्रशासन के संतोष राय शामिल हुए. मौके पर जनता मजदूर संघ के सचिव जयराम यादव ने कहा कि जनता मजदूर संघ द्वारा राजमहल परियोजना में कार्यरत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंधन को पूर्व में मांग पत्र दिया गया था. पर अब तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है. मजदूर संघ की मांगों में ऊर्जानगर कॉलोनी में नियमित पानी की आपूर्ति, डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में पेयजल की व्यवस्था, क्वार्टर मरम्मत, सभी कर्मचारियों के लिए कोल इंडिया के साथ अनुबंध सूचीबद्ध चिकित्सालय में कैशलेस इलाज की व्यवस्था, लंबे समय से कार्यरत जनरल मजदूर को कार्य के आधार पर पदोन्नति देने सहित अन्य मांगें शामिल है. इस दौरान परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा एक माह में संबंधित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंडित, सचिव जयराम यादव, रीजनल सचिव मुकेश झा, जेसीसी सदस्य रविकांत सिंह, मनीष भगत, राकेश सिंह, अरुण हेंब्रम, धर्मेंद्र सिंह, उमेश रविदास, पुनपुन सिंह, अर्जुन ठाकुर, रामचंद्र पंडित, गुनाधर पंडित, पंकज मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें