गोड्डा. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को विभिन्न चौक-चौराहों, कचहरी कैंपस तथा सड़क पर एवं सदर अस्पताल में बिना पार्किंग जोन में बाइक या चारपहिया वाहन खड़े करने वाले लोगाें के विरुद्ध अभियान चलाया. वहीं, पुलिस ने कोर्ट कैंपस से सटे गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर फुटपाथ सहित नगर परिषद के दुकानदारों को अतिक्रमण के खिलाफ पहले दिन डांट फटकार लगायी गयी है. इस दौरान पहले दिन दुकानदारों को समझा-बुझाकर छोड़ा गया है. इस कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक व एसआइ अशोक कुमार दुबे थे. सभी द्वारा कारगिल चौक से सटे सड़क के किनारे के दुकानदारों को हर-हाल में मुख्य मार्ग को छोड़कर दुकान लगाने की हिदायत दी. ऐसा नहीं करने पर अगले दिन जुर्माना काटे जाने की चेतावनी दी गयी. साथ ही समान आदि को भी जब्त करने की चेतावनी दी. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन कारगिल चौक तक अभियान चलाया गया है. इसके बाद कारगिल चौक से हटिया चौक तक वैसे दुकानदारों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी, नहीं माने जाने पर दुकान के साथ समान आदि भी जब्त कर लिये जायेंगे. इसके अलावा बाइक चालकों को भी सड़क से काफी दूर हटकर बाइक लगाने को कहा गया. ताकि आवाजाही में किसी को परेशानी नहीं हो. बताया कि अब लगातार 15 अगस्त तक इस प्रकार की कार्रवाई की जायेगी. ताकि विधि व्यवस्था आदि की समस्या उत्पन्न नहीं हो. मालूम हो कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित मॉल के सामने सडकों पर ही बेवजह वाहन खड़ा कर दिया जाता है. ऐसे में जाम आदि की समस्या हो जाती है. इसको लेकर पुलिस ने चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है