22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीएसएसपीएस डिग्री कॉलेज में प्रभात खबर ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

20 नवंबर को निर्भीक होकर करें मताधिकार , छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

पथरगामा. विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर “वोट करें, राज्य गढ़ें ” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पथरगामा थाना के सब इंस्पेक्टर रवि किस्कू, प्रभारी प्राचार्य प्रो अजय कुमार वर्मा उपस्थित रहे. स्वागत गान व देशभक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डिग्री कॉलेज के प्रो अख्तर हसनैन आजाद ने की जबकि विषय प्रवेश प्रतिनिधि शशांक विक्रम व मंच संचालन प्रो प्रमोद कुमार महतो द्वारा किया गया. मौके पर प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो सुदर्शन प्रसाद सिंह, प्रो विपिन बिहारी सिंह, प्रो निरंजन कुमार, प्रो उमेश पंडित, प्रो नवलेश्वरी झा, प्रो राजेश किस्कू, प्रो सुचारिता महतो, प्रो मनोज कुमार समेत अन्य प्राध्यापक, कॉलेज कर्मी व छात्र छात्राएं शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं की ओर से प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए मतदान के महत्व व मतदाता के अधिकार की जानकारी दी गयी. निर्वाचन आयोग के द्वारा निष्पक्ष मतदान से संबंधित गाइडलाइन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. छात्र-छात्राओं से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की बातों पर बल दिया गया. बताया गया कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किए जाने का आह्वान किया गया. बताया गया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा शक्ति को जागरूक होना होगा. युवा जब जागरूक होंगे तो निश्चित ही मतदान के प्रतिशत में इजाफा होगा. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाय इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी. कहा गया कि निर्वाचन आयोग मतदान को लेकर संवेदनशील है. कहा कि जो युवा मतदाता बन चुके हैं वे सबसे पहले स्वयं मतदान करें इसके बाद घर परिवार व आसपास के लोगों को मतदान कराने में सहयोग प्रदान करें. कहा गया कि राज्य के भविष्य निर्माण के लिए मतदान जरूर करें. बताया गया कि निर्भीक व भयमुक्त होकर मतदाता 20 नवम्बर को अपने घरों से निकलें और अपने संबंधित बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें. धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रमोद कुमार महतो द्वारा किया गया. प्रभात खबर की ओर से वोट करें, राज्य गढ़ें कार्यक्रम के तहत डिग्री कॉलेज में चलाए गए मतदाता जागरुकता अभियान में मुख्य अतिथि सी ओ कोकिला कुमारी ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की. सीओ ने कहा कि प्रभात खबर देश दुनिया की खबरों की जानकारी देने के साथ साथ मतदाताओं को वोट करने के लिए भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मौके पर अंकित मिश्रा, रूपेश यादव, अरविंद पंडित, उज्ज्वल साह, बोलती छात्रा प्रतिभा कुमारी, श्रेयसी कुमारी, मोनी कुमारी, रौशनी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें