पथरगामा. बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस अवसर पर बीपीआरओ सुदर्शन भगत उपस्थि तरहे. वहीं, बीडीओ ने कन्या मध्य विद्यालय बूथ का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने बूथ संख्या 164, 165, 166 का भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ ने बूथों पर होने वाले आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. बूथ पर रैंप, पानी व शौचालय के व्यवस्था की जानकारी ली. इस क्रम में बीडीओ ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां विद्यालय में पठन पाठन की जानकारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव से ली. इधर, विद्यालय में गंदगी को देखकर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की. इसपर प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की वजह से गंदगी हो जा रही है. बीडीओ ने निर्माण कार्य के संवेदक से अविलंब परिसर की सफाई कराये जाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है