गोड्डा पुलिस ने बेलारी गांव में की छापेमारी
850 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गोड्डा. नगर थाना की पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलारी गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 850 ग्राम गांजा के साथ आरोपी करमचंद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर मंगलवार सुबह एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया कि पुलिस को भनक लगी थी कि करमचंद साह अपने घर पर एक किराना दुकान चलाता है तथा उसी दुकान में चोरी छिपे गांजे की बिक्री का कारोबार करता है. जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा इस मामले में छापेमारी की गयी तो पुलिस को फिर से कारोबारी करमचंद साह हाथ लग गया. करमचंद साह को उसके घर से विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ रविदास ने बताया कि आरोपी पहले भी गांजे के कारोबार में ही जेल गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा कांड संख्या 250/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा कि पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस गांजे का कनेक्शन कहां से है और कौन मास्टरमाइंड है. बताया कि इस मामले में अभी और भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी टीम में सीओ ऋषिराज, पुअनि विपिन कुमार यादव, गोड्डा नगर थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है