जिले में उत्साह के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे एसडीओ कार्यालय

जिले के तीन विधानसभा के लिए 19 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:36 PM

गोड्डा. विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को जिले के गोड्डा विधानसभा सीट से सात, पोड़ैयाहाट से छह व महागामा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, अंतिम दिन बसपा के श्रीराम तुरी, निर्दलीय में मो इदरीश, दिलीप कुमार साह, शाहीद राजा, नलनीधर सहाय, रजनीश भारती व बहुजन मुक्ति मोर्चा के शंभु पंडित की ओर से नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव के समक्ष दाखिल किया गया. जबकि पोड़ैयाहाट से कुल छह प्रत्याशियों में जेकेएलएम के प्रवीण कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजेंद्र पंडित, जेवीयर यादव, मुकेश कुमार झा, बाबूलाल टुडू, सीपीआइ के रामचंद्र हेंब्रम ने नामांकन पर्चा आरओ रीतेश जायसवाल के समक्ष दाखिल किया. जबकि महागामा से अंतिम दिन झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा से जवाहरलाल यादव, निर्दलीय मोहम्मद खुर्शीद आलम, निर्दलीय मोहम्मद शाहजहां आलम, विश्व शक्ति पार्टी से मोहम्मद तौकिर उस्मानी, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोहम्मद मुकर्रम अंसारी, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से पवन कुमार तुरी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version