21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरुकता से दूर होगी समाज की कुरीतियां : डालसा

प्रखंडों में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

गोड्डा. डालसा द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित लीगल एंड क्लिनिक की ओर से विधिक शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को कानूनी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान योजनाओं के लाभ सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया. इस क्रम में पोड़ैयाहाट डालसा टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रघुनाथपुर में पीएलवी शंकर चंद्र सेन व मो हसीब ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण की योजनाएं संचालित की जा रही है. बेटा-बेटी को संविधान में समान अधिकार है. बालिकाएं भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च प्रशासनिक पदों पर काम कर रही है. महिला सशक्तिकरण से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों का सफाया संभव है. कहा कि बच्चों में नियमित स्कूल जाने की आदत डालने से बाल तस्करी व बाल अपराध पर अंकुश लग पायेगी. समाज को सकारात्मक सोच विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया. कानून में भी महिलाओं व नाबालिग के यौन शोषण को रोकने की दिशा में कठोर कानून बनाया है. इसके लिए जन जागरुकता की जरूरत है. कानून में महिलाओं की रक्षा के लिए पॉक्सो कानून बनाया गया है. कानून की नजर में सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं अभद्र आदि शामिल है. इसके आरोप में सख्त सजा का प्रावधान है. पथरगामा, महागामा, बसंतराय, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा, मेहरमा, बोआरीजोर प्रखंडों के लीगल एड क्लिनिक की ओर से भी जगह-जगह शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें