साल पहले बनकर तैयार हो गया था आइटीआइ कॉलेज भवन, अबतक नहीं शुरू हुई पढ़ाई
अभी तक 2500 छात्र को मिल सकता था तकनीकी प्रशिक्षण
पोड़ैयाहाट. एक ओर जहां सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहती है. वहीं, पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित चामुडीह में लगभग ढाई करोड़ की लागत से नौ वर्ष पूर्व बनकर तैयार आइटीआइ कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. पिछले सरकार के श्रम मंत्री से कई बार पोड़ैयाहाट वासियों ने कॉलेज खोलने की मांग थी. पर अबतक नहीं खुल पाया. इससे छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. जानकारी हो कि यह कॉलेज का शिलान्यास वर्ष 2013 में तत्कालीन स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया था. तभी लोगों में उम्मीद जगी थी कि पढ़ाई शुरू होगी. पर अब तक कॉलेज चालू करने की दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधियों का प्रयास सफल होता हुआ नहीं दिखा. लोगों ने कहा कि अगर समय पर पढ़ाई चालू होता तो 2500 छात्र को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया होता. वहीं, छात्रों के प्रति राज्य सरकार कितनी गंभीर है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है