गोड्डा के सुंदर नदी में मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने कराया यूडी केस दर्ज
सुंदर नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया
बसंतराय. थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा गांव के समीप सुंदर नदी के किनारे औंधे मुंह मिले अज्ञात महिला का शव बरामद मामले में महिला की पहचान हो गयी है. मृतका की पहचान पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव निवासी रिंकू देवी पति प्रदीप मिश्रा के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों ने बसंतराय थाना में यूडी केस दर्ज कराया है. परिजनों ने बताया कि महिला की बीते कई वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज भी चल रहा था. बताया कि वह घर से रविवार से ही गायब थी. बीते मंगलवार शाम 6:00 बजे कदमा गांव के समीप नदी पर बने चेक डैम किनारे महिला की डूबने से मौत हो गयी थी. बसंतराय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को देर रात सुंदर नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि मृतक महिला की पहचान हो गयी है. यूडी केस दर्ज कर मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है